Wednesday, February 11, 2009

खुले आसमान के नीचे हूँ मैं

- राशी चतुर्वेदी
कविता - http://poetrika.blogspot.com
my art - http://rashichaturvedi.blogspot.com

खुले आसमान के नीचे हूँ मैं
अपनी मर्जी का मालिक हूँ मैं
दिल जो चाहे करता हूँ मैं
खुश हूँ की आज़ाद हूँ मैं।
सुबह से लेकर शाम तक
काम के बोझ से घायल हूँ मैं
वक़्त ने ऐसा दौडाया है मुझे
पर खुश हु मैं आज़ाद हूँ मैं ।
गर ये रिश्तों के बंधे धागे
और ये काम ज़िम्मेदारी के नाते
कितनो से किए ये कसमे ये वादे
कितने मुनाफे और कितने घाटे
ये सब अगर ज़ंजीर नहीं हैं
गुलाम बनाये बैठी नहीं हैं
हर ओर से मुझको जकडे नहीं हैं
तो सही है शायद आज़ाद हूँ मैं
खुश हूँ मैं आज़ाद हूँ मैं।


No comments:

Post a Comment